Badlaav Script सीन – 1 Int.Room.Night एक शराबी कंधे पर अपना कोट टंगे एक घर की और आता है जिसके एक हाथ मे शराब की बोतल होती है और वह एक घर के पास आकर रुकता है और घर की घंटी बजाता है जैसे ही अंदर का दरवाजा खुलता है वह आदमी सामने खडी औरत को जबर्दस्त खीचकर एक थप्पड मार देता है और वह औरत वही जमीन पर गीर जाती है। आदमी (नशे मे): (दारू की बोतल को जमीन पर मारते हुए) कमीनी तेरे बाप ने दहेज मे क्या दिया एक फुटी-कोडी भी नही दी और तेरे को यहाँ पलने के लिए छोड दिया। औरत : (रोते हुए) मेरे पिता जी ने आपकी सारी मांगे पुरी की थी खाने से लेकर कपडे से तक। आदमी : (नीचे बैठते हुए नशे मे) एक और थप्पड मारता है और मुहँ पर ऊँगली रखते हुए Shhh ............. साली जवान लडाती है मुझसे , कमीनी सारा नशा ही उतार दिया। और वह वहाँ से अंदर चला जाता है जाकर पलंग पर नशे की हालत मे गिर (सो)जाता है। (कट) सीन – 2 Int.Room.Morning सुबह का नजारा है फोन की घंटी बज रही है वहाँ से एक बुढा सा आदमी फोन उठाने के लिए आता है जैसे ही वह फोन उठाता इतन...