Skip to main content

Badlaav || A story of Marriage || Short Film || Ehsas Rock


Badlaav Script

सीन – 1

Int.Room.Night

एक शराबी कंधे पर अपना कोट टंगे एक घर की और आता है जिसके एक हाथ मे शराब की बोतल होती है और वह एक घर के पास आकर रुकता है और घर की घंटी बजाता है जैसे ही अंदर का दरवाजा खुलता है वह आदमी सामने खडी औरत को जबर्दस्त खीचकर एक थप्पड मार देता है और वह औरत वही जमीन पर गीर जाती है।

आदमी (नशे मे):
(दारू की बोतल को जमीन पर मारते हुए)
कमीनी तेरे बाप ने दहेज मे क्या दिया एक फुटी-कोडी भी नही दी 
और तेरे को यहाँ पलने के लिए छोड दिया।

औरत :
(रोते हुए)
मेरे पिता जी ने आपकी सारी मांगे पुरी की थी खाने से लेकर कपडे से तक।

आदमी :
(नीचे बैठते हुए नशे मे)
एक और थप्पड मारता है और मुहँ पर ऊँगली रखते हुए Shhh.............
 साली जवान लडाती है मुझसे, कमीनी सारा नशा ही उतार दिया।

और वह वहाँ से अंदर चला जाता है जाकर पलंग पर नशे की हालत मे गिर (सो)जाता है।

(कट)




सीन – 2

Int.Room.Morning

सुबह का नजारा है फोन की घंटी बज रही है वहाँ से एक बुढा सा आदमी फोन उठाने के लिए आता है जैसे ही वह फोन उठाता इतने मे ही दरबाजे की भी घन्टी बजती है।

बुढा आदमी :
(मन ही मन कहता है)
अब कौन आ गया इतनी सुबह-सुबह
(फोन को हाथ मे लेते हुए गेट को खोलने जाता है। वहाँ उसकी बेटी होती है।)

बुढा आदमी :
(शोक होते हुए)
इतनी सुबह-सुबह सब ठीक तो है बेटी, (फोन को देखते हुए) अंदर आ बैठ.......
और बजता हुआ फोन उठाता है।

(दमाद का फोन होता है)
जो फोन पर बोलता है आपकी बेटी इस दुनिया मे नही रही।
(उसकी लाश उस आदमी के सामने जीने के पास पडी होती है।)
बुढे आदमी को उसकी बेटी का बचपन दिखाई देता जब वो ऊंगली पकडकर जा रही होती है।

बेटी :
पापा मै जा रही हुँ.....................

बुढा आदमी :
बेटी बेटी.....................

(कट)

सीन : 3

Int.Room.Eve

घर पर सभी परिवार वाले बैठे है और लडके वालो से बाते कर रहे होते है और तभी बेटी अपने पापा से बोलती है पापा पापा क्या हुआ..................

लडके की माँ :
मेरा बेटा एम.बी.ए पास है खुदका Business है कुछ लेन-देन की बात कर ले।

बुढा आदमी :
(हाथ जोडते हुए)
माफ कीजिए देश बदल रहा है आप भी बदल जाइए।

(कट)


Comments

Popular posts from this blog

विकलांग कौन ?

मई का महीना था सुरज सर पर चढ ता हुआ नजर आ रहा था ।   गर्मी से लोगो का हाल बेहाल हो रहा था   । सब अपने घर के अंदर कुलर ,  एसी ,  पँखे की हवा में बैठे हुए थे ,  उससे गर्मी से राहत ले रहे थे मौहल्ला बडा सुन-सान था। उस मौहल्ले से जोर- जोर से एक आवाज आ रही थी जैसे कोई वस्तु बेचने के लिए घूम रहा हो उसी बीच एक आदमी अपने घर से नीचे की ओर उस आवाज को सुनने के लिए देखता है ,  जो एक लकड़ी  से बनी कुर्सी पे बैठा हुआ था उसे बहुत दुर एक बच्चा दिखाई पडता है जिसकी उम्र लगभग बारह वर्षीय होगी ,  शरीर पर फटे-पूराने कपडे पहने थे जिसका  रंग फीका था ,  चेहरा धूप के कारण काला हो चुका था फिर भी वो जब हँसता था तो मानो ऐसा लगता था कि वह एक गुलाब के फुल की खुशबू जैसा है जो खुशबू दूसरो को देते हुए सबके चेहरे पे रोनक आ जाए उस लड़के के साथ उसकी माँ भी थी जो अपने उस प्यारे से बच्चे को हमेशा खुश देखना चाहती थी माँ और बेटा दोनो जोर-जोर से आवाज लगा के चूड़ियो की रेड़ी को आगे धक्का देते हुए गाना गा रहे थे। ”ऐ भईया ,  ऐ बहना ,  चूड़ी वाली आई है ,  चौब...

बूंदा-बांदी और नाले का पानी

बारिश का मौसम था। हल्की-हल्की बारिश की बूंदा-बांदी हो रही थी शाम के छः बज रहे थे लोग अपने दफ्तर से घर की और जाने के लिए बस स्टेंण्ड पर बस का इंतजार कर रहे थे अन्य दिन के मुकाबले बस की सेवा भी बहुत कम थी बस भी नही आ रही थी वहीं उसी लोगो की भीड़ मे एक 20 वर्ष का लड़का बस स्टेंण्ड पर बैठा हुआ था। उसके चेहरे पर हल्की-हल्की दाढी-मूछ थी आँखो का रंग भूरा था और साधारण से कपडे पहने हुए थे ऊपर केसरी रंग का कुर्ता था और नीचे काले रंग की पेंट। अपनी गोद मे बैग लिए हुए उसे बजा रहा था। अन्य लोगो के मुकाबले वह  लड़का बहुत धैर्य पूर्वक बैठा हुआ अपनी मस्ती से मग्न था। कभी बैग बजाता , कभी गाना गाता तो कभी अपने आप में बढबढाता हुआ नाटक करता। आस-पास खडे स्टेंण्ड पर लोग उसे पागल समझते लेकिन उस लड़के को ये परवाह नही थी कि लोग क्या सोचते है लोगो कि सोच को वह अपने पर हावी नही होने देता। काफी देर बाद एक लोकल वाहन आता है , उस बस स्टेंण्ड पर और वह वाहन चालक सवारी को आवाज लगाता है। वह लड़का उस वाहन चालक के पास जाता है , पूछता है “खानपुर चलोगें।” वाहन चालक उस लड़के को टका सा जवाब देते हुए कहता है “भईया खानप...