Skip to main content

विकलांग कौन ?

मई का महीना था सुरज सर पर चढता हुआ नजर आ रहा था।  गर्मी से लोगो का हाल बेहाल हो रहा था । सब अपने घर के अंदर कुलर, एसी, पँखे की हवा में बैठे हुए थे, उससे गर्मी से राहत ले रहे थे मौहल्ला बडा सुन-सान था। उस मौहल्ले से जोर- जोर से एक आवाज आ रही थी जैसे कोई वस्तु बेचने के लिए घूम रहा हो उसी बीच एक आदमी अपने घर से नीचे की ओर उस आवाज को सुनने के लिए देखता है, जो एक लकड़ी  से बनी कुर्सी पे बैठा हुआ था उसे बहुत दुर एक बच्चा दिखाई पडता है जिसकी उम्र लगभग बारह वर्षीय होगी, शरीर पर फटे-पूराने कपडे पहने थे जिसका रंग फीका था, चेहरा धूप के कारण काला हो चुका था फिर भी वो जब हँसता था तो मानो ऐसा लगता था कि वह एक गुलाब के फुल की खुशबू जैसा है जो खुशबू दूसरो को देते हुए सबके चेहरे पे रोनक आ जाए उस लड़के के साथ उसकी माँ भी थी जो अपने उस प्यारे से बच्चे को हमेशा खुश देखना चाहती थी माँ और बेटा दोनो जोर-जोर से आवाज लगा के चूड़ियो की रेड़ी को आगे धक्का देते हुए गाना गा रहे थे।
”ऐ भईया, ऐ बहना, चूड़ी वाली आई है, चौबीस रुपया दर्जन चूड़ी लेके आई है
“ऐ भईया, ऐ बहना,  चूड़ी वाली आई है, चौबीस रुपया दर्जन चूड़ी लेके आई है!”

गाना गाते हुए उस गर्मी में वह चूड़ी बेचने कि कोशिश कर रही थी लेकिन ना कोई चूड़ी बिक रही थी ओर तो ओर धुप से उन माँ-बेटे के चेहरे से पानी की वर्षा हो रही थी उनका पूरा बदन पसीने से तर-बितर हो रहा था थक हार के माँ-बेटे एक पेड़ के नीचे बैठते है जो उस आदमी के घर के ठीक सामने था वह उनको लगातार देख रहा था।
थोड़ी देर बैठने के बाद बेटा माँ से मधुर आवाज में बोलता है।
”माँ मुझे बहुत भूख लगी है और प्यास भी”
माँ को पता था उसके बच्चे ने दो दिन से कुछ भर पेट खाना नही खाया चूड़ियो की बिक्री ना होने के वजह से माँ के पास सिर्फ उसकी साड़ी के पल्लू में बंधे हुए दो रुपये थे, ना कुछ खाने के लिए था ना ही पीने के लिए था।  
माँ अपने बच्चे का मासुम सा चेहरा देखती है और फिर बोलती है
“बेटा यही बैठ मै अभी आती हूँ”
माँ अपने बच्चे को वहाँ बैठा के खाने-पीने की दुकान देखने के लिए चली जाती है लेकिन वहाँ दूर-दूर तक कोई दुकान नज़र नही आती है, अंत मे वह लोगो के दरवाजे खटखटाती है क़्योकि उसका बेटा भुखा है पर कोई अपने घर के दरवाजे नही खोलना चाहता सब अपने-अपने काम मे मगन थे। जिंदगी मे किसी को किसी की परवाह नही है। वह थक कर हारती हुई धीरे-धीरे वापस आ जाती है। उस बच्चे को दूर-दूर तक कोई चीज़ नज़र नही आती सिवाए उस आदमी के जो घर के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था जो उसको काफी देर से देखे जा रहा था।
अचानक उस बच्चे की नज़र एक बोतल पर पड़ती है वह उस बोतल के पास जाता है जो खाली होती है लेकिन वह खाली बोतल देखकर निराश नही होता वह खाली बोतल के साथ खेलने लग जाता है खेलते-खेलते मन में विचार आता है कि “अभी तक मेरी माँ नही आई, वह कहाँ है ?
खेलते-खेलते वह दुर सड़क पर औरत के पास पहुचँता है जो सड़क पर लेटी है उसका मुँह जमीन की ओर है मिट्टी से पुरा बदन सना हुआ है वह पास जाकर उसके शरीर को सीधा करता हुआ उसके चेहरे की ओर देखता है जो उसकी माँ थी
बच्चा माँ का सर अपनी गोद मे लेते हुए माँ से बाते करते हुए कहता है “ माँ तु थक गई है ना चैन से सो जा मै तेरे लिए कुछ खाने को लेके आता हुँ ”
वो बच्चा माँ को छोड़ के लोगो के घर जाता है उस आदमी के पास जाता है
“ साहब जी कुछ खाने के लिए दे दो भुख लगी है मै और मेरी माँ ने कई दिनो से कुछ नही खाया है, देखो मेरी माँ कितनी थक के चैन से सो गई है ”

सबसे निराश होकर मौहल्ले मे तेज-तेज चिल्लाता है। सब इकट्ठे हो जाते हे, कोई आगे बढ के नही आता सब उसको ओर उसकी हालत को देखते है उसी बीच वह आदमी जो कुर्सी पे बैठ कर शुरु से पूरी घटना को देख रहा था वह आदमी समझ चुका था कि उसकी माँ इस दुनिया मे नही रही वह उस बच्चे को गले लगना चाहता था उनकी मदद करने के लिए बैचेन था पर वह शरीर से विकलांग था जो चल फिर और बोल नही सकता था वह आदमी मन ही मन रोता है वह सोचता है कि ये समाज मेरी तरह ही विकलांग है जो सब कुछ देखते हुए भी कुछ नही देखते , बोलते हुए भी गुंगो की तरह रहते है और हाथ पैर होते हुए भी मुझ जैसे विकलांग है। 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Badlaav || A story of Marriage || Short Film || Ehsas Rock

Badlaav  Script सीन – 1 Int.Room.Night एक शराबी कंधे पर अपना कोट टंगे एक घर की और आता है जिसके एक हाथ मे शराब की बोतल होती है और वह एक घर के पास आकर रुकता है और घर की घंटी बजाता है जैसे ही अंदर का दरवाजा खुलता है वह आदमी सामने खडी औरत को जबर्दस्त खीचकर एक थप्पड मार देता है और वह औरत वही जमीन पर गीर जाती है। आदमी (नशे मे): (दारू की बोतल को जमीन पर मारते हुए) कमीनी तेरे बाप ने दहेज मे क्या दिया एक फुटी-कोडी भी नही दी  और तेरे को यहाँ पलने के लिए छोड दिया। औरत : (रोते हुए) मेरे पिता जी ने आपकी सारी मांगे पुरी की थी खाने से लेकर कपडे से तक। आदमी : (नीचे बैठते हुए नशे मे) एक और थप्पड मारता है और मुहँ पर ऊँगली रखते हुए Shhh .............  साली जवान लडाती है मुझसे , कमीनी सारा नशा ही उतार दिया। और वह वहाँ से अंदर चला जाता है जाकर पलंग पर नशे की हालत मे गिर (सो)जाता है। (कट) सीन – 2 Int.Room.Morning सुबह का नजारा है फोन की घंटी बज रही है वहाँ से एक बुढा सा आदमी फोन उठाने के लिए आता है जैसे ही वह फोन उठाता इतन...

बूंदा-बांदी और नाले का पानी

बारिश का मौसम था। हल्की-हल्की बारिश की बूंदा-बांदी हो रही थी शाम के छः बज रहे थे लोग अपने दफ्तर से घर की और जाने के लिए बस स्टेंण्ड पर बस का इंतजार कर रहे थे अन्य दिन के मुकाबले बस की सेवा भी बहुत कम थी बस भी नही आ रही थी वहीं उसी लोगो की भीड़ मे एक 20 वर्ष का लड़का बस स्टेंण्ड पर बैठा हुआ था। उसके चेहरे पर हल्की-हल्की दाढी-मूछ थी आँखो का रंग भूरा था और साधारण से कपडे पहने हुए थे ऊपर केसरी रंग का कुर्ता था और नीचे काले रंग की पेंट। अपनी गोद मे बैग लिए हुए उसे बजा रहा था। अन्य लोगो के मुकाबले वह  लड़का बहुत धैर्य पूर्वक बैठा हुआ अपनी मस्ती से मग्न था। कभी बैग बजाता , कभी गाना गाता तो कभी अपने आप में बढबढाता हुआ नाटक करता। आस-पास खडे स्टेंण्ड पर लोग उसे पागल समझते लेकिन उस लड़के को ये परवाह नही थी कि लोग क्या सोचते है लोगो कि सोच को वह अपने पर हावी नही होने देता। काफी देर बाद एक लोकल वाहन आता है , उस बस स्टेंण्ड पर और वह वाहन चालक सवारी को आवाज लगाता है। वह लड़का उस वाहन चालक के पास जाता है , पूछता है “खानपुर चलोगें।” वाहन चालक उस लड़के को टका सा जवाब देते हुए कहता है “भईया खानप...