आज के इस युग मे एक कहावत है कि “एक माँ-बाप से चार औलद तो पाली जा सकती है लेकिन चार औलाद से एक माँ बाप नही”। आज का हमारा ये लेख इसी पर आधारित है।
“साईलेंट टियर्स” एक दिल को छुने वाली एक कहानी है जो कही ना कही एक हर घर की सच्चाई है। जिसे एक विडियो के माध्यम से निर्देशक युनुस खान और निर्देशक सहयोगी इक्बाल खान ने दर्शया है। इस कहानी के लेखक एहसास रॉक, इसके एडिटर हयान आर्यन और कास्टिंग विवेक और सुमित द्वारा की गई है। इसको 7एम्पायरफिल्म के कलाकरो ने प्रस्तुत किया है|

एक औरत की शादी को दस साल से ज्यादा हो गए है उसकी कोई संतान नही हुई है वह औरत हर रोज पार्क मे जाके छोटे-छोटे बच्चे को देखकर खुश होती है लेकिन ये समाज जिसका कोई बच्चा नही होता है तो उसे बांज या हिन भावना से देखने लगता है तरह तरह की बाते बनाता है लेकिन वह औरत फिर भी सबका सम्मान करती है।
एक सुबह वह मंदिर जा रही होती है तो उसे वहाँ एक दो वर्ष की बच्ची रोती हुई दिखाई देती है, वह उस बच्ची की उपेक्षा करके आगे बढ़ती है लेकिन उस माँ कि ममता उसे वहाँ से जाने के लिए मना कर देती है। वह औरत उस बच्ची को अपनी गोद मे उठाकर लेकर घर आ जाती है।
जब वह औरत उस बच्ची को लेकर घर पहुँचती है तो उसका पति पुछता है, “ये किसका बच्चा है?” वह अपनी पत्नी से प्यार करता है जिसे वह दुखी नही होने देना चाहता है उसकी भावनाओ की कदर करते हुए कहता है, “कल को अगर इसके माँ-बाप आ गए तो तुम्हारा क्या होगा?” माँ की ममता मे वह औरत अपने पति को मानाते हुए उस बच्ची को रख लेती है।
कुछ सालो बाद उस औरत का अपना लड़का भी हो जाता है वह दोनो को एक समान पालती पोसती है, एक जैसा प्यार करती है। एक दुर्घटना के कारण उस औरत के पति का स्वर्गवास हो जाता है। घर की सारी जिम्मेदारी उस औरत पर आ जाती है वह हर मुसिबतो का सामना करते हुए उन बच्चो को बड़ा करती है, लड़की की शादी करके अच्छे घर मे विदा कर देती है।

इस लेख का अंतिम मोड़ तब आता है जब उस औरत के पति का शराद होता है और अपने बेटे से कहती है, “बेटा कल तेरे पापा का शराद है, सारी तैयारी कर लेना”। बेटा माँ को टका सा जवाब देता है “माँ तुम्हारी हर वक्त नजर मेरे पैसो पर ही रहती है, जब देखो तब पैसे खर्च करने वाली बात करती हो। पता नही बुढ़ा जाने को चला गया खर्च करवाने को तुझे छोड़ गया”। उस समय घर मे सब सदस्य मौजूद होते है। उसकी बहन ये देखकर क्या जवाब देती है ये इस विडियो मे देखे।
nice
ReplyDelete